Virat Kohli And Kuldeep Yadav Fun Dance Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 3rd ODI) विशाखापट्टनम के ADA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां लाइव मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बीच ब्रोमांस देखने को मिला। आलम ये रहा कि ये दोनों ही खिलाड़ी बीच मैदान में हाथों में हाथ डालकर कपल डांस करते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 43वें ओवर में देखने को मिला। यहां कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे जिन्होंने ओवर का तीसरा गेंद डालकर कॉर्बिन बॉश का विकेट लिया। ये कुलदीप के लिए मुकाबले का तीसरा विकेट था जिसका जश्न मनाते हुए विराट ने गेंदबाज़ के साथ फैंस को ब्रोमांस दिखाया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किंग कोहली साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर के विकेट का जश्न मनाते हुए गेंदबाज़ कुलदीप यादव के पास जाते हैं और उनका हाथ पकड़कर कपल डांस करते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।