Virat kohli Video: साल 2021, जी हां यही वह साल था जब विराट कोहली ने आखिरी बार एक कप्तान के तौर पर भारतीय टीम की जिम्मेदारियों को संभाला था। इसके बाद विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट समेत आईपीएल टीम आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ दी। हालांकि इन सब के बावजूद विराट के अंदर का कप्तान अभी भी पूरी तरह जिंदा है। क्रिकेट के मैदान पर कई बार विराट अपनी टीम और साथी खिलाड़ियों का मार्ग दर्शन करते नज़र आए हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है।
दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट के दौरान विराट का कैप्टन मोड ऑन हुआ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली रोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज़ अक्षर पटेल को ज्ञान बांटते नज़र आए हैं। इस वीडियो में विराट अक्षर पटेल को गेंद कहां पर डिलीवर की जाए उसके बारे में ज्ञान दे रहे हैं। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी विराट को ध्यान से सुनते देखे जा सकते हैं।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला स्टार बल्लेबाज़ विराट के लिए काफी मायनों में काफी यादगार बन चुका है। दरअसल, रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारी नहीं खेल पा रहे थे, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में विराट के बैट से 186 रनों की शानदार पारी निकली। उन्होंने साल 2019 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। विराट ने अपनी पारी में 15 चौके लगाए।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 13, 2023