बल्ला नहीं, भारतीय टीम के लिए ड्रिंक्स थामे भागे विराट, कोहली का ये कॉमेडी VIDEO हुआ वायरल
Virat Kohli Viral Video: भारत-बांग्लादेश मुकाबले में विराट कोहली अपनी टीम के लिए ड्रिंक्स कैरी करते नजर आए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Virat Kohli Video: एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (15 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम पांच बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है। भारत-बांग्लादेश मुकाबले में विराट कोहली को भी आराम दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद कोहली मैदान पर सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहे। दरअसल, इस मैच में कोहली ने अपनी टीम के लिए बैट नहीं, बल्कि ड्रिंक्स थामकर दौड़ लगाई। वह बेहद चुलबुले अंदाज में दौड़ते नजर आए जिस वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना बांग्लादेश की इनिंग के दौरान घटी। भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिली थी जिसके बाद कोहली और सिराज अपने साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर अंदर आए। यहां कोहली को मस्ती सूझी और वह किसी छोटे बच्चे की तरह उछलते कूदते दौड़ लगाते हुए अपने साथियों के पास तक पहुंचे। यही वजह है अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Trending
Virat Kohli while carrying drink #AsiaCup2023 #INDvsBANpic.twitter.com/iXeU7kIBAR
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) September 15, 2023
बता दें कि विराट कोहली के अलावा इस मैच में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, और हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। इन खिलाड़ियों की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है। बात करें अगर इस मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने शुरुआती 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 34 रन बनाए हैं। मैदान पर मेहदी हसन और शाकिब अल हसन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
This made my day #ViratKohli love this #INDvBAN #AsiaCup23 pic.twitter.com/tWEgIqrfTU
— Sourabh Pareek (@CricSourabh7) September 15, 2023
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।