एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के पांचवें मुकाबले में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर ना सिर्फ अपने करियर का 71वां शतक पूरा किया बल्कि अब वह टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए है। इस मैच में विराट का बल्ला आग उगल रहा था और वह अपनी बैटिंग को खुब इन्जॉय भी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ अपनी बैटिंग ही इन्जॉय नहीं की बल्कि वह ग्राउंड पर बजाए जा रहे म्यूजिक पर भी थिरकते नज़र आए।
जी हां, अपनी पारी के दौरान विराट कोहली मज़ेदार अंदाज में थिरकते कैमरे में कैद हुए। दरअसल, जब विराट बैटिंग कर रहे थे तभी ग्राउंड पर बॉलीवुड मूवी सांग 'सड्डी गली' बजाया गया। इस गाने को सुनकर विराट खुद को रोक नहीं सके और मंद-मंद अंदाज में डांस करते देखे गए।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विराट ने मैदान पर अपने पैर थिरकाए हो। इससे पहले भी कोहली कई बार खुले अंदाज में फैंस को अपने डांस मूव्स दिखा चुके हैं। हालांकि इस बार उनके डांस की नहीं बल्कि शतक की चर्चाएं हैं। विराट का शतक 1020 दिन बाद आया है। इससे पहले विराट ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 70वां शतक लगाया था।
Virat Kohli dancing to "saddi galli" while batting pic.twitter.com/6r5UNiLxPA
— Adi (@WintxrfellViz) September 8, 2022