Watch Virat Kohli Dismissal by sunil narine in IPL 2021 (Image Source: Google)
आईपीएल के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में एक समय में कोहली और उनके साथी जोड़ीदार देवदत्त पडिक्कल ने टीम को 49 रनों की शुरुआत दी तो लगा कि आरसीबी की टीम इस अहम मुकाबले में एक बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन सुनील नारायण को कुछ और ही मंजूर था।
नारायण ने इस दौरान 4 बल्लेबाजों को चलता किया लेकिन सबसे ज्यादा दर्शनीय कोहली विकेट रहा। कोहली का विकेट 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर आया जब उन्होंने नरेन को एक बड़ा शॉट जमाने की कोशिश की और वो मिस कर गए। गेंद के मिस होते ही आरसीबी के कप्तान की तीनों गिल्लियां बिखर गई और उन्होंने पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा।