भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ 16 गेंदों पर 29 रनों की एक छोटी लेकिन तेज तर्रार पारी खेली। कोहली ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंडियन टी20 टीम में वापसी की, ऐसे में इंदौर में फैंस ने जमकर मैदान पर कोहली को सपोर्ट किया। इसी बीच विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने भी विराट की मौजूदगी का फायदा उठाया और मुकाबले के बाद उनसे ज्ञान लेते नजर आए।
सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो अफगानी बल्लेबाज़ आर गुरबाज और ऑलराउंडर राशिद खान के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यहां विराट कोहली गुरबाज को बैटिंग टिप्स दे रहे हैं जिससे अफगानी बल्लेबाज़ को आगामी मुकाबलों में मदद मिले।
Virat Kohli, Rashid Khan & Gurbaz amd King Kohli giving tips to Gurbaz after the yesterday's match.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 15, 2024
- A great gesture from King Kohli...!!!! pic.twitter.com/GrD1Fjf6w8
आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब विराट कोहली ने विपक्षी खिलाड़ियों की मदद करते हुए उन्हें बैटिंग टिप्स दिये हो। इससे पहले ही कोहली कई बार ऐसा कर चुके हैं। यही वजह है अब फैंस विराट और गुरबाज के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।