IPL 2024 में बीते शनिवार (6 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद आरसीबी की टीम ये मैच नहीं जीत पाई और 6 विकेट से मुकाबला हार गई। इसी बीच विराट कोहली डगआउट में बैठे निराश नज़र आए जहां उनके चेहरे पर दर्द छलक उठा।
ये घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के आखिरी ओवरों में घटी। आरआर की टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी और इसी बीच 17वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने मिस फील्ड करना शुरू कर दिया। जोस बटलर ने रीस टॉप्ली की गेंद पर एक शॉट खेला जिस पर आरसीबी के खिलाड़ियों ने इस कदर खराब फील्डिंग की कि बटलर औऱ ध्रुव जुरेल ने दौड़कर 3 रन चुरा लिये।
ये सब घटना विराट कोहली डगआउट से देख रहे थे और आरसीबी की ऐसी हालत देखकर वो पूरी तरह टूट गए। विराट काफी निराश नज़र आए जिस वजह से अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था तब भी विराट कोहली बेहद दुखी दिखे थे।
— The Game Changer (@TheGame_26) April 7, 2024