आईपीएल 2025 (IPL 2025) का क्वालीफायर-1 बीते गुरुवार, 29 मई को मुल्लांपुर के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेला गया था जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने सिर्फ 10 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य हासिल करके पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 8 विकेट से हराया। गौरतलब है कि इसी बीच RCB के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बेहद ही शर्मनाक हरकत की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिली। पंजाब किंग्स के 6 खिलाड़ी आउट हो गए थे, ऐसे में उन्होंने 20 वर्षीय मुशीर को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बैटिंग करने भेजा। बता दें कि जैसे ही मुशीर मैदान पर आए, विराट ने उन्हें देखते हुए पीछे से कुछ इशारा किया।
क्रिकेट फैंस का मानना है कि यहां विराट इशारों में ये कह रहे थे कि 'ये (मुशीर) तो अपनी टीम को पानी पिलाता है।' यही वज़ह है सोशल मीडिया पर फैंस इस घटना का वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं और विराट कोहली पर काफी गुस्सा दिखा रहे हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Virat Kohli pointing at the debutant and saying mockingly "ye paani pilaata hai"
— (@jod_insane) May 30, 2025
This Guy is so shameless shame on you kohli.
pic.twitter.com/k1SMhEkEJJ