भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर खूब मस्ती करते हैं और ऐसा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में भी देखने को मिला। दरअसल, ये मुकाबला मंगलवार, 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां लाइव मैच के दौरान विराट ग्राउंड अंपायर के साथ ही मस्ती करते कैमरे कैद हुए।
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। इस बार विराट किसी साथी या विपक्षी खिलाड़ी से नहीं, बल्कि अंपायर के साथ मस्ती करते नज़र आए हैं। सोशल मीडिया पर विराट का एक 15 सेंकेड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो मैदानी अंपायर के साथ कैच-कैच खेलते देखें जा सकते हैं। आप ये मज़ेदार वीडियो नीचे देख सकते हो।
Kohli playing with umpire pic.twitter.com/n4uLHkMgBS
— Suprvirat (@ishantraj51) March 4, 2025
किंग कोहली ने सेमीफाइनल में खेली विराट पारी