Virat Kohli Wicket Video Reaction: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे ODI मैच में 8 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली का विकेट इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने चटकाया जिसके बाद विराट का रिएक्शन तो देखने लायक था। विराट ये विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि वो आउट हो गए हैं। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये नज़ारा टीम इंडिया की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। कोहली के मैदान पर आते ही इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर ने आदिल राशिद को अटैक पर लगा दिया था। इसके बाद जो हुआ वो देखकर विराट भी हैरान हो गए। दरअसल, कोहली को फंसाने के लिए राशिद ने 20वें ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर करके घुमाया था। यहां कोहली बॉल पर धीमे से बैट लगाकर एक या दो रन चुराना चाहते थे, लेकिन राशिद की बॉल पिच से टकराने के बाद इतना टर्न हुई कि विराट बैट का ऐज लगा बैठे।
Virat Kohli Departs for 5 in 8 balls!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2025
Live #INDvENG Scores @ https://t.co/6k2l7JP4mw pic.twitter.com/8mlEz4xkQG
इसी बीच विकेट के पीछे फिल साल्ट ने बॉल लपककर स्टंप भी उड़ा दिए। हालांकि दूसरी तरफ अंपायर ने बैटर को आउट नहीं दिया। ऐसे में इंग्लिश टीम ने रिव्यू लेने का फैसला किया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और तकनीक की मदद से ये साफ कर दिया कि राशिद की बॉल विराट को चकमा देते हुए उनके बैट का ऐज लेकर फिल साल्ट के हाथों में गई थी जिस वजह से वो आउट हैं। ये सब देखकर विराट के तो तोते उड़ गए और वो बेहद ही अजीब सा चेहरा बनाते नज़र आए।
Virat Kohli Wicket 5 off 8 2nd ODI #INDvsENGODI #IndvsEng #INDvENG pic.twitter.com/VVjl6JbxMd
— Bilal Zafar (@Mr_Beast_Hun) February 9, 2025
Bhojpuri commentary on Virat Kohli wicket#ViratKohli #RohitSharma #INDvsENGODI pic.twitter.com/XgP9qJVMTE
— Ravi Sharma (@RaviSharma2845) February 9, 2025