Virat kohli vs adil rashid
आदिल राशिद Rocked विराट कोहली Shocked! OUT होने के बाद ऐसे बिगड़ गया किंग कोहली का चेहरा; देखें VIDEO
Virat Kohli Wicket Video Reaction: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे ODI मैच में 8 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली का विकेट इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने चटकाया जिसके बाद विराट का रिएक्शन तो देखने लायक था। विराट ये विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि वो आउट हो गए हैं। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये नज़ारा टीम इंडिया की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। कोहली के मैदान पर आते ही इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर ने आदिल राशिद को अटैक पर लगा दिया था। इसके बाद जो हुआ वो देखकर विराट भी हैरान हो गए। दरअसल, कोहली को फंसाने के लिए राशिद ने 20वें ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर करके घुमाया था। यहां कोहली बॉल पर धीमे से बैट लगाकर एक या दो रन चुराना चाहते थे, लेकिन राशिद की बॉल पिच से टकराने के बाद इतना टर्न हुई कि विराट बैट का ऐज लगा बैठे।
Related Cricket News on Virat kohli vs adil rashid
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago