Aakash Deep Six Against Pat Cummins: ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया (Team India) ने आकाशदीप (Aakash Deep) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की दसवें विकेट की पार्टनरशिप के दम पर फॉलोऑन बचा लिया है। BGT 2024-25 में अपना पहला मैच खेलने वाले आकाशदीप ने गाबा के मैदान पर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 31 बॉल पर बेहद अहम 27 रन ठोके और इसी बीच उन्होंने पैट कमिंस को एक बवाल छक्का भी मारा।
आकाशदीप का छक्का देख फटी रह गईं विराट की आंखें
ये घटना भारतीय इनिंग के 75वें ओवर में घटी। टीम इंडिया फॉलोऑन बचा चुकी थी, ऐसे में अब आकाशदीप फ्री होकर खेल सकते थे। यही वजह है उन्होंने पैट कमिंस को निडर होकर छक्का जड़ने का फैसला किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को बेखौफ अंदाज में जोरदार शॉट जड़ते हुए गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से स्टैंड्स में पहुंचाया। ये एक बवाल छक्का था, ऐसे में ये सिक्स देखकर ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली भी खुशी से झूम उठे।