भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को दुनियाभर से खूब प्यार मिला है। इस साल विराट ने 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया जिसके दौरान उन्हें क्रिकेट जगत और क्रिकेट फैंस ने ढेर सारी बधाइयां दी। अब सोशल मीडिया पर एक ओर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट फैंस किंग कोहली को एक सुर में हैप्पी बर्थडे कहते नज़र आ रहे हैं।
यह वीडियो भारत जिम्बाब्वे मैच से जुड़ा है। रविचंद्रन अश्विन गेंदबाज़ी कर रहे हैं और विराट बाउंड्री के पास तैनात थे। इसी बीच स्टार खिलाड़ी को पास खड़ा देख स्टेडियम में मैच इन्जॉय करने आए फैंस ने एक सुर में 'हैप्पी टू यू डीयर कोहली, हैप्पी टू यू कोहली' कहते हुए बधाई देना शुरू कर दिया। विराट ने भी फैंस का दिल रखा और उन्हें धन्यवाद कहते नज़र आए। विराट ने अपने हाथ जोड़े और इशारों ही इशारों में कहा 'बस अब हो गया बस।'
रेड हॉट फॉर्म में हैं विराट: बड़े मंच पर विराट का फॉर्म भी काफी बड़ा नज़र आ रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में किंग कोहली ने अब तक सुपर-12 के पांच मुकाबलों में कुल 246 रन जड़े हैं। इस दौरान विराट के बैट से 3 अर्धशतक निकले हैं। विराट का औसत से 123 का रहा है।
happy birthday dear Kohliiii pic.twitter.com/1Aq2ujwLUE
— (@anushkaalol) November 6, 2022