विराट कोहली ने भले ही भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन आज भी विराट अपने साथी खिलाड़ियों के लिए सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं। विराट कोहली मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं और इंडिया इंग्लैंड तीसरे वनडे के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली मोहम्मद सिराज से कुछ खास बातचीत करते नज़र आए थे, जिसके बाद ही भारतीय गेंदबाज़ ने मैदान पर इंग्लैंड के खेमे में एक के बाद एक दो बड़े विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया था।
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज को सौंपा था। मोहम्मद सिराज स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए थे, ऐसे में उन्होंने भी टीम को निराश नहीं किया और अपने कोटे के पहले ही ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो(00) और इंग्लिश टीम की दीवार जो रूट(00) को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह ओवर डबल विकेट मेडन था।
विराट ने दिया था ज्ञान: मोहम्मद सिराज के शानदार ओवर से पहले विराट कोहली गेंदबाज़ के साथ खास बातचीत करते नज़र आए थे। इस दौरान कोहली के हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा था कि वह गेंदबाज़ को पिच और प्लान के बारे कुछ ज्ञान दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
. https://t.co/AfzhNBDJrL pic.twitter.com/lEwjKscSWl
— Arav Mishra (@The_hitwicket18) July 17, 2022