भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी-20 मुकाबले में 16 रनों से हराकर मैच और सीरीज दोनों ही अपने नाम कर ली है। इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने विस्फोटक अंदाज में 49 रनों की पारी खेली। विराट महज़ 1 रन से अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर सके, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट शॉर्ट रन भागते नज़र आ रहे हैं।
छोटी गलती पड़ी भारी: विराट कोहली सुपर फिट माने जाते हैं। वह क्रिकेट के मैदान पर काफी चौकन्ने भी रहते हैं, लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में उनकी छोटी गलती भारी पड़ी। दरअसल, भारतीय पारी के 14वें ओवर में विराट ने पार्नेल की चौथी गेंद को फ्लिक करके रन लेने के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान जब वह दूसरे रन के लिए घूमे उससे पहले उन्होंने अपना बल्ला नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ठीक से नहीं रखा। यही कारण था उनके स्कोर में 1 रन कम रह गया और आखिरी में वह अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर सके।
दिलवाले निकले विराट: भारतीय पारी के 19वें ओवर के खत्म होने तक विराट का स्कोर 49 रन था। अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्हें अंतिम ओवर से सिर्फ 1 रन की जरुरत थी। लेकिन इस ओवर के दौरान दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे। इस ओवर में डीके ने रबाड़ा की गेंदों पर चौके छक्को की बरसात कर दी। दिनेश कार्तिक ने एक चौका और दो छक्के जड़े। साथी खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी देखकर विराट ने स्ट्राइक लेने का विचार भी मन ने नहीं आने दिया।विराट दिनेश को लगातार बड़े शॉट मारने का इशारा करते दिखे।
#ViratKohli short run #INDvsSA
— Cricket fan (@Cricket58214082) October 2, 2022
Nice work by the umpire pic.twitter.com/jbed1WO2Sq