'Gravity, ये क्या है?' विराट ने उड़ान भरकर पकड़ा असंभव कैच; देखें VIDEO
विराट कोहली ने हवा में गोता लगाकर कैच पकड़ा और शाकिब अल हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विराट को भी बांग्लादेश ने कुछ इसी तरह आउट किया था।
Virat Kohli Stunner Catch: वनडे सीरीज के पहले मैच में इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली बल्ले से कमाल नहीं कर सके। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में विराट महज़ 9 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद जब उन्हें फील्डिंग के दौरान योगदान करने का मौका मिला तब उन्होंने एक ऐसा असंभव कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हक्के-बक्के रह गए। मानो विराट ने अपने दम पर शाकिब अल हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया हो।
यह कैच बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी के दौरान 24वें ओवर में देखने को मिला। मेजबान टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। वह 29 रन बना चुके थे और आसानी से रन बटोरते नज़र आ रहे थे। भारतीय टीम को विकेट की दरकार थी, ऐसे में वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें गेंद आगे डिलीवर करके लालच दिया। शाकिब ने इस पर कवर ड्राइव खेला, लेकिन वह गेंद को नीचे नहीं कर सके।
Trending
We bet you will watch this more than once @imVkohli pulled off a screamer in the field to send s Shakib Al Hasan back in the dugout
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 4, 2022
Rate this fielding effort from to #TeamIndia #BANvIND #SonySportsNetwork #ViratKohli pic.twitter.com/k26VqoMgwb
इस गलती का फायदा विराट ने उठाया। विराट कवर में फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन यह गेंद उनसे थोड़ी दूर थे। ऐसे में इस सुपरफिट खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस का दुनिया को एक बार फिर सबूत दिया। कोहली ने मानो ग्रेविटी के अस्तित्व पर सवाल करते हुए हवा में गोता लगाकर एक मुश्किल कैच शानदार तरीके से लपका। इस कैच के बाद विराट भी हैरान दिखे और उनका रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बता दें कि इस मैच में जरूर विराट बड़े रन नहीं बना सके, लेकिन वह अपनी रेड हॉट फॉर्म में लौट चुके हैं। हाल ही में कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। विराट के बैट से 6 इनिंग में 98.66 की अविश्वसनीय औसत से 296 रन निकले थे। भारत पाकिस्तान मैच के दौरान उनके बैट से हारिस रऊफ के खिलाफ एक अद्भूत छक्का देखने को मिला था जिसे टूर्नामेंट का बेस्ट शॉट भी माना गया।