Advertisement

IPL 2024: गोली से भी तेज किंग कोहली, रॉकेट थ्रो से बचे फिर ले लिये Rinku से मज़े; देखें VIDEO

विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेली। विराट के अलावा आरसीबी का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ केकेआर के खिलाफ बड़े रन नहीं बना पाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 30, 2024 • 11:30 AM
IPL 2024: गोली से भी तेज किंग कोहली, रॉकेट थ्रो से बचे फिर ले लिये Rinku से मज़े; देखें VIDEO
IPL 2024: गोली से भी तेज किंग कोहली, रॉकेट थ्रो से बचे फिर ले लिये Rinku से मज़े; देखें VIDEO (Virat Kohli)
Advertisement

IPL 2024 का 10वां मुकाबला बीते शुक्रवार (29 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब विराट रन आउट हो सकते थे। रिंकू सिंह (Rinku Singh) के थ्रो ने ये काम कर ही दिया था, लेकिन विराट बच गए और फिर रिंकू से मज़े लेते नज़र आए। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

ये घटना आरसीबी की इनिंग के 15वें ओवर की है। सुनील नारायण की पांचवीं गेंद पर विराट ने शॉट खेलकर तेजी से रन लेने के लिए दौड़ लगाई थी। कोहली दो रन लेना चाहते थे, लेकिन इसी बीच बाउंड्री के पास रिंकू ने गेंद को लपका और फिर विकेटकीपर की तरफ रॉकेट थ्रो फेंक दिया।

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by punam (@punam_goud__)

विराट कोहली को ये अंदाजा था कि अगर वो तेज नहीं दौड़े तो आउट हो सकते थे। ऐसे में कोहली ने पूरी ताकत से दौड़ लगाई। वो चीते की तरह दौड़े और फिर अंत में डाइव करके रन पूरा कर लिया। ये मामला करीबी था, लेकिन रिव्यू से ये साफ हो गया कि कोहली बच गए हैं। विराट को भी ये पता था ऐसे में उन्होंने रिंकू सिंह की तरफ देखकर मजे़दार इशारा किया और उनसे मज़े ले लिये। यही वजह है इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

केकेआर ने बेंगलुरु में फिर आरसीबी को चटाई धूल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो केकेआर ने चिन्नास्वामी के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद विराट कोहली की 83 रनों की इनिंग के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 182 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर (50) और सुनील नारायण (47) की तूफानी पारियों के दम पर महज 16.5 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement