भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सितारों से सजी यह दोनों ही टीमें किसी भी हाल में WTC का खिताब जीतना चाहती है जिसके लिए मैदान पर जमकर संघर्ष भी देखने को मिला है। ओवल की हरी पिच पर गेंदबाज़ जमकर कहर बरपा रहे हैं जिस वजह से यह मैच बल्लेबाज़ों के लिए यादगार से ज्यादा दर्दनाक बनता जा रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आईपीसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गेंदबाज़ों के सामने बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे हैं। इस 28 सेकेंड के वीडियो में गेंदबाज़ अपनी रफ्तार का दम दिखाकर विपक्षी बल्लेबाज़ों को दर्द देते नजर आ रहे हैं।
ICC द्वारा साझा किये गए वीडियों में डेविड वॉर्नर से लेकर मार्नस लाबुशेन तक को बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष करता देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, भारतीय खिलाड़ियों को भी काफी दर्द का सामना करना पड़ा है। पैट कमिंस और स्टार्क जैसे गन गेंदबाज़ों के सामने अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने जहां एक तरफ तीसरे दिन भारतीय टीम की वापसी करवाई, वहीं इस दौरान कई आग उगलती गेंद इन दोनों ही खिलाड़ियों के शरीर पर जख्म भी छोड़ गई।
#INDvsAUS #WTCFinal2023 pic.twitter.com/2y79WlcfQe
— Nishant Rawat (@Nishant92787730) June 10, 2023