IND vs AUS, WTC 2023: दर्दनाक रहा है WTC फाइनल, नहीं होता यकीन तो देखों ये VIDEO
ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर तेज गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों को अपनी रफ्तार से खूब परेशान किया है। WTC Final में कई बल्लेबाज़ों को शरीर पर चोट खानी पड़ी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सितारों से सजी यह दोनों ही टीमें किसी भी हाल में WTC का खिताब जीतना चाहती है जिसके लिए मैदान पर जमकर संघर्ष भी देखने को मिला है। ओवल की हरी पिच पर गेंदबाज़ जमकर कहर बरपा रहे हैं जिस वजह से यह मैच बल्लेबाज़ों के लिए यादगार से ज्यादा दर्दनाक बनता जा रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आईपीसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गेंदबाज़ों के सामने बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे हैं। इस 28 सेकेंड के वीडियो में गेंदबाज़ अपनी रफ्तार का दम दिखाकर विपक्षी बल्लेबाज़ों को दर्द देते नजर आ रहे हैं।
Trending
ICC द्वारा साझा किये गए वीडियों में डेविड वॉर्नर से लेकर मार्नस लाबुशेन तक को बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष करता देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, भारतीय खिलाड़ियों को भी काफी दर्द का सामना करना पड़ा है। पैट कमिंस और स्टार्क जैसे गन गेंदबाज़ों के सामने अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने जहां एक तरफ तीसरे दिन भारतीय टीम की वापसी करवाई, वहीं इस दौरान कई आग उगलती गेंद इन दोनों ही खिलाड़ियों के शरीर पर जख्म भी छोड़ गई।
#INDvsAUS #WTCFinal2023 pic.twitter.com/2y79WlcfQe
— Nishant Rawat (@Nishant92787730) June 10, 2023
बता दें कि भारतीय टीम की पहली इनिंग के दौरान पैट कमिंस की एक गेंद अजिंक्य रहाणे की उंगली से बुरी तरह टकराई थी जिसके बाद रहाणे बेहद दर्द में दिखे थे। हालांकि उन्होंने मैदान छोड़ने से मना कर दिया और भारतीय टीम के लिए 89 रनों की बेहद जरूर पारी खेली।
बात करें अगर इस महामुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का पहला सत्र खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में 374 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है। मैदान पर मिचेल स्टार्क और एलेक्स कैरी मौजूद हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड