IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) अपनी बल्लेबाज़ी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 11 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि टेम्बा का विकेट वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने हासिल किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग के 32वें ओवर में देखने को मिला। यहां भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने विपक्षी कप्तान को फंसाने के लिए अपना तीसरा बॉल गुड लेंथ पर एक ऑफ ब्रेक डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद टर्न हुआ और एक्सट्रा बाउंस के बाद बल्लेबाज़ तक पहुंचा।
इस गेंद पर टेम्बा बावुमा फ्लिक शॉट खेलकर रन चुराना चाहते थे और अपनी इसी कोशिश में वो गलती कर बैठे। जान लें कि ये बॉल टेम्बा के ग्लव्स से टकराई और फिर सीधा लेग स्लिप पर तैनात खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी के हाथों में गई। इस तरह टीम इंडिया को टेम्बा का बड़ा विकेट मिला जिसके वीडियो आप नीचे देख सकते हो। बताते चले कि इससे पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने गुवाहाटी टेस्ट में अपनी पहली इनिंग के दौरान 92 गेंदों पर 41 रनों की शानदार पारी खेली थी।