Cricket Image for सुंदर ने लिखी जीत की कहानी, SKY के लिए विकेट देकर जीत लिए करोड़ों दिल; देखें VIDEO (Washington Sundar)
IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में इंडियन टीम के लिए विनिंग शॉट सू्र्यकुमार यादव के बैट से निकला, लेकिन इसके पीछे बड़ी वजह रहे टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर। जी हां, सुंदर की वजह से ही SKY मैच को फिनिश कर सके।
सुंदर ने था SKY को बचाया: दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मैच के दौरान एक ऐसा समय भी आया था जब मैदान पर सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। भारतीय पारी के 15वें ओवर के दौरान तीसरी गेंद पर सूर्य ने रिवर्स स्वीप करके दौड़ लगा दी थी। इस समय सुंदर नॉन स्ट्राइक एंड पर थे और लगातार SKY को दौड़ने से मना कर रहे थे।