साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के ऑलराउंडर वेन पार्नेल भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के काल बन चुके हैं। रांची में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पार्नेल ने एक बार फिर शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में शिखर धवन 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए।
पार्नेल ने किया शिखर को परेशान: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ पार्नेल ने शिखर धवन को खूब परेशान किया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में पार्नेल ही वो गेंदबाज़ हैं जिन्होंने धवन को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। रांची वनडे से पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी पार्नेल ने धवन को बोल्ड किया था।
आगे बढ़कर शॉट मारना चाहते थे धवन: पार्नेल ने लगातार धवन को रन बनाने से रोका है। रांची वनडे में भी ऐसा ही देखने को मिला। भारतीय पारी के छठे ओवर की पांच में से तीन गेंद डॉट थी। ऐेसे में धवन ने आखिरी गेंद पर आगे बढ़कर शॉट मारने का फैसला किया। पार्नेल की गेंद पर धवन अपने प्लान के अनुसार आगे बढ़े, लेकिन वह बैट को गेंद से कनेक्ट नहीं कर सके। धवन का फैसला गलत साबित हुआ और पार्नेल की गेंद उन्हें बीट करते हुए सीधा विकेट पर जा लगी। इस तरह एक बार फिर धवन फेल हो गए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे।
— Bleh (@rishabh2209420) October 9, 2022