Advertisement

पार्नेल बन चुके हैं शिखर धवन के काल, लगातार दूसरे मैच में किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

IND vs SA 2nd ODI: वेन पार्नेल ने सीरीज में लगातार दूसरी बार शिखर धवन को बोल्ड किया है। दूसरे मैच में धवन 13 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement
Cricket Image for पार्नेल बन चुके हैं शिखर धवन के काल, लगातार दूसरे मैच में किया क्लीन बोल्ड; देखें
Cricket Image for पार्नेल बन चुके हैं शिखर धवन के काल, लगातार दूसरे मैच में किया क्लीन बोल्ड; देखें (Wayne Parnell Bowled Shikhar Dhawan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 09, 2022 • 06:50 PM

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के ऑलराउंडर वेन पार्नेल भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के काल बन चुके हैं। रांची में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पार्नेल ने एक बार फिर शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में शिखर धवन 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 09, 2022 • 06:50 PM

पार्नेल ने किया शिखर को परेशान: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ पार्नेल ने शिखर धवन को खूब परेशान किया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में पार्नेल ही वो गेंदबाज़ हैं जिन्होंने धवन को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। रांची वनडे से पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी पार्नेल ने धवन को बोल्ड किया था।

Trending

आगे बढ़कर शॉट मारना चाहते थे धवन: पार्नेल ने लगातार धवन को रन बनाने से रोका है। रांची वनडे में भी ऐसा ही देखने को मिला। भारतीय पारी के छठे ओवर की पांच में से तीन गेंद डॉट थी। ऐेसे में धवन ने आखिरी गेंद पर आगे बढ़कर शॉट मारने का फैसला किया। पार्नेल की गेंद पर धवन अपने प्लान के अनुसार आगे बढ़े, लेकिन वह बैट को गेंद से कनेक्ट नहीं कर सके। धवन का फैसला गलत साबित हुआ और पार्नेल की गेंद उन्हें बीट करते हुए सीधा विकेट पर जा लगी। इस तरह एक बार फिर धवन फेल हो गए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे।

T20 World Cup: 4 खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका को बना सकते हैं चैंपियन, हटा सकते हैं 'Chokers' का टैग

भारतीय टीम की रही खराब शुरुआत: तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंडियन टीम 1-0 से पीछे हैं। रांची वनडे भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मैच है, लेकिन यहां टारगेट का पीछा करते हुए उनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम ने 8.5 ओवर तक 48 रन बनाकर अपने 2 विकेट गंवा दिये हैं। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 72 रन पर 2 विकेट है। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। इंडिया टीम को जीत दर्ज करने के लिए 36.3 गेंदों पर 206 रनों की दरकार है।  

Advertisement

Advertisement