सिडनी वनडे से पहले कोहली ने रिटायरमेंट को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, संन्यास के बाद पहला काम क्या करेंगे ?
11 जनवरी। टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने उसी फॉर्म को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। सीरीज का पहला मैच सिडनी
11 जनवरी। टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने उसी फॉर्म को जारी रखने के इरादे से उतरेगी।
सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में जीत की खुशी से लबरेज भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेंगे और इसमें वह किसी भी तरह की कसर छोड़ने के मूड में नहीं होंगे।
Trending
आपको बता दें कि पहले वनडे से पहले विराट कोहली ने अपने रिटायमेंट को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की और कहा कि उन्होंने पिछले 5 सालों से काफी क्रिकेट खेली है।
ऐसे में जब वो क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे तो फिर कभी भी अपने बल्ले को नहीं थामेंगे। कोहली ने कहा कि अपने देश के लिए लगातार खेलना गर्व की बात है लेकिन जब आप रिटायरमेंट लेते हो तो फिर वापस मैदान पर बल्ले को पकड़ने का मन नहीं करता हैै।
विराट ने आगे कहा कि वो ये अभी नहीं बता सकते कि रिटायरमेंट लेने के बाद वो सबसे पहला काम क्या करेंगे लेकिन ये कंफर्म है कि वो फिर बल्ला कभी नहीं थामेंगे।
देखिए वीडियो►
What's India Captain @imVkohli's retirement plans? #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/xGxBOxMSdE
— BCCI (@BCCI) January 11, 2019