Will Sutherland Catch: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जिसका 16वां मुकाबला सोमवार, 30 दिसंबर को सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच सिडनी शोग्राउंड पर हो रहा है। इस मुकाबले के दौरान रेनेगेड्स के कैप्टन विल सदरलैंड (Will Sutherland) ने करिश्मे को अंजाम देते हुए एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
विल सदरलैंड का ये कैच सिडनी थंडर की इनिंग के 14वें ओवर के दौरान देखने को मिला। रेनेगेड्स के लिए ये ओवर केन रिचर्डसन करने आए थे। यहां उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर सैम बिलिंग्स को फंसाने के लिए विकेट पर एक लो फुलटॉस बॉल फेंका था। इस गेंद को बिलिंग्स बाउंड्री पार भेजना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने जोरदार अंदाज में शॉट लगाया।
यहां पर ही बिलिंग्स से गलती हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस लो फुलटॉस बॉल पर पूरी जान नहीं फूंक सके जिस वजह से उनके बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा मिड ऑन की तरफ गई। एक बार को ऐसा लगा था कि बिलिंग्स का ये शॉट जैसे-तैसे फील्डर के ऊपर से निकलते हुए चौके के लिए बाउंड्री तक पहुंच जाएगा, लेकिन तभी करिश्मा हुआ। यहां रेनेगेड्स के कैप्टन विल सदरलैंड उड़ते हुए नज़र आए।
Will Sutherland!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 30, 2024
That Is RIDICULOUS @BKTtires #GoldenMoment #BBL14 pic.twitter.com/ejROXY1O1z