Yashasvi Jaiswal And Dhruv Jurel Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला (IND vs NZ 3rd ODI) रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले पहले भारतीय टीम से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 10 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल अपने साथी खिलाड़ी और करीबी दोस्त ध्रुव जुरेल से इतना इरिटेट हो जाते हैं कि उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारने वाले होते हैं। हालांकि वो खुद को सही समय पर रोक लेते हैं और ऐसा कुछ नहीं होता।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हो कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बस में चढ़ रहे होते हैं कि तभी यशस्वी और ध्रुव की भी वहां एंट्री होती हैं। ध्रुव पीछे से यशस्वी को छेड़ते हैं और इसी से यशस्वी परेशान होकर उन्हें थप्पड़ मारने वाले होते हैं। दूसरी तरफ ध्रुव को कोई फर्क नहीं पड़ता और वो इन सब के बावजूद सिर्फ और सिर्फ खिलखिला रहे होते हैं। आप ये पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो।