Advertisement

ये होती है किस्मत! बॉल बटलर को लगी और चौका यशस्वी को मिल गया; देखें VIDEO

IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था जिसे DC ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराकर जीता।

Advertisement
ये होती है किस्मत! बॉल बटलर को लगी और चौका यशस्वी को मिल गया; देखें VIDEO
ये होती है किस्मत! बॉल बटलर को लगी और चौका यशस्वी को मिल गया; देखें VIDEO (Yashasvi Jaiswal shot hit Jos Buttler at Non Striker End)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 08, 2024 • 11:23 AM

IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच बीते मंगलवार (7 मई) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जिसमें DC ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हरा दिया। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब एक बॉल जोस बटलर (Jos Buttler) को लगी और चौका उनके साथी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मिल गया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 08, 2024 • 11:23 AM

दरअसल, ये घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग की पहले ओवर में देखने को मिली। खलील अहमद ये ओवर कर रहे थे और उनकी पहली ही बॉल पर यशस्वी ने सीधा शॉट खेला था। ये बॉल यशस्वी के बैट से इस कदर कनेक्ट हुआ था कि जब वो तेजी से भागी तब नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जोस बटलर को रास्ते से हटने का पूरा समय तक नहीं मिल सका।

Trending

ये गेंद जोस बटलर के पैर से टकराई और फिर सीधा बाउंड्री की तरफ तेजी से चली गई। यहां बटलर बुरी तरह चोटिल हो सकते थे, लेकिन राहत की बात ये रही कि जब ये बॉल बटलर को लगी तब उन्होंने थाई पैड पहना हुआ था। ऐसे में बॉल सीधा उनके पैर से टकराकर अपनी दिशा बदल गई और चौके के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंच गई। इस तरह जहां बॉल बटलर को लगी वहीं चौका उनके साथ यशस्वी को मिल गया। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले में बटलर और यशस्वी के प्रदर्शन की तो अरुण जेटली स्टेडियम में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बैट से निराश किया। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 2 बॉल पर 4 रन ही बना सके। वहीं इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने आए जोस बटलर 17 बॉल पर सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन ने टीम के लिए 46 बॉल पर 86 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 201 रन ही बना सकी और ये मैच 20 रनों से हार बैठी।

Advertisement

Advertisement