WATCH: देखिए कैसे यासिर शाह ने अपनी घातक गेंद से न्यूजीलैंड के चटकाए 8 विकेट
26 नवंबर। दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के यासिर शाह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी को 90 रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई है। स्कोरकार्ड यासिर शाह ने 12.3
26 नवंबर। दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के यासिर शाह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी को 90 रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई है। स्कोरकार्ड
यासिर शाह ने 12.3 ओवर की गेंदबाजी 8 विकेट हॉल करने का कारनामा कर दिखाया। इसके साथ ही यासिर शाह ने अश्विन समेत कई गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Trending
यासिर शाह टेस्ट करियर की शुरूआती 32 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अबतक यासिर शाह ने 32 टेस्ट मैच खेलकर 189 विकेट चटका लिए हैं। स्कोरकार्ड
वकार यूनुस समेत अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ देने में कामयाब रहे हैं। वकार यूनुस ने अपने शुरूआती 32 टेस्ट मैच तक कुल 187 विकेट ले पाने में सफल रहे थे तो वहीं दूसरी अश्विन ने अपने करियर के शुरूआती 32 टेस्ट मैच के दौरान 176 विकेट चटकाए थे।
Most Wickets after 32 Test Matches
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) November 26, 2018
189 YASIR SHAH*
187 Waqar Younis
176 Ravichandran Ashwin
172 Claire Grimmett#PAKvNZ