चमके चहल, गेंद घुमाकर घुमा दिया फिन एलन का दिमाग; वायरल हुआ रिएक्शन... VIDEO
युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं।
Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल बीते समय में बेंच गर्म करते नज़र आ रहे थे, लेकिन भारत न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। चहल को मौके का इंतजार था और यहां इकाना स्टेडियम में उन्होंने गेंद थामते ही भारतीय टीम को सफलता दिला दी। जी हां, चहल एक बार फिर चमके हैं और उन्होंने कीवी विस्फोटक बल्लेबाज़ फिन एलन (Finn Allen) को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
फिन एलन के उड़े होश: युजवेंद्र गेंद घुमाने में माहिर हैं और उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले में फिन एलन के सामने गेंद घुमाकर विकेट झटका। पिछले मैच में एलन भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसे थे, लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर सके। चहल ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी। एलन लगातार बीट हो रहे थे, ऐसे में उन्होंने रिवर्स स्वीप करके रन बटोरने चाहे। इस दौरान गेंद कीवी बल्लेबाज़ के पैर से टकराई और फिर सीधा स्टंप उड़ा गई।
Trending
वायरल हुआ बल्लेबाज़ का रिएक्शन: सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, क्योंकि जब एलन आउट हुए तब उनका रिएक्शन देखने लायक था। जैसे ही गेंद ने बल्लेबाज़ को चकमा दिया, वह समझ चुके थे कि उनका काम तमाम होना तय है। फिन एलन अपना शॉट मिस करके काफी हैरान थे। और उनका मुंह तक खुला का खुला रह गया। यह भी बता दें कि यह ओवर एक मेडन ओवर था।
Most wickets for India in T20Is:
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 29, 2023
91 - Yuzvendra Chahal*
90 - Bhuvneshwar Kumar
72 - Ravichandran Ashwin #INDvNZ pic.twitter.com/eTpS82InfV
रिकॉर्ड किया अपने नाम: युजवेंद्र चहल ने फिन एलन को बोल्ड करके अपने नाम खास रिकॉर्ड कर लिया है। दरअसल, युजवेंद्र चहल इस विकेट के साथ अब टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं। चहल के नाम टी20 फॉर्मेट में एलन के विकेट के बाद अब कुल 91 विकेट दर्ज हैं।