VIDEO: IPL ट्रॉफी न जीतने पर कैसा महसूस करते हैं एबी डी विलियर्स, खुद दिया जवाब
एबी डी विलियर्स और विराट कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है लेकिन आज तक उनकी टीम को एक मलाल रह गया है कि उनके पास एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं है। हाल
एबी डी विलियर्स और विराट कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है लेकिन आज तक उनकी टीम को एक मलाल रह गया है कि उनके पास एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं है।
हाल ही में आरसीबी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने आरसीबी के टीम द्वारा एक भी ट्रॉफी जीतने पर एक बड़ा बयान दिया है।
Trending
डी विलियर्स ने कहा,"हम सभी को ट्रॉफी चाहिए। इसमें कोई सवाल नहीं है। मुझे किसी ना किसी मौके पर ट्रॉफी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो केवल वह ही एक गोल नहीं है।"
डी विलियर्स ने कहा,"मैं ये नहीं कहना चाहता कि मुझे ट्रॉफी नहीं चाहिए। हम यह करना चाहते हैं। लेकिन इसके अलावा जिंदगी में और भी कई चीजें है। हम सबकी जिंदगी पर एक छाप छोड़ने चाहते हैं। जैसे लोग क्रिकेट खेलते हैं, क्रिकेट के बारे में सोचते हैं वो बहुत मायने रखता है।"
"We want to win trophies, but I want to leave on impact on people - on their lives & the way they play cricket." - @ABdeVilliers17
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 11, 2021
Hear more from Mr. 360 & @imVkohli, & build up to the Eliminator, on #Byjus #CricketLIVE:
Today, 6 PM | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/Uz3KIVvh8K
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा कि वो सबकी जिंदगी को किसी ना किसी तरह से प्रभावित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये अच्छा होता अगर आरसीबी ट्रॉफी जीत जाती लेकिन जिस तरह से फैंस उनके क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं वो बेहद अहम है।