Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले मैच से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने सोमवार (18 मार्च) को मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की। सूर्यकुमार फिट होकर कब टीम के साथ जुड़ेंगे, फिलहाल इसे लेकर बाउचर द्वारा कोई अपडेट नहीं दी गई।
सूर्यकुमार की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर बाउचर ने कहा, “ हम सूर्यकुमार को लेकर बीसीसीआई की अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। हम फिटनेस की समस्या से झूझ रहे हैं, लेकिन हमारे पास वर्ल्ड क्लास मेडिकल टीम है।
बता दें कि मुंबई चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से झूझ रही है। श्रीलंका तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोइट्जे के भी खेलने को लेकर संशय है। ट