पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक ने कहा है कि उनकी टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर से नाम वापस लेने के बारे में सोचा था।
पाकिस्तान टीम के आठ खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव निकले थे। साथ ही कुछ अन्य खिलाड़ियों ने स्थानीय प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया था। इसी कारण न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने पाकिस्तान के लिए क्वारंटीन को और सख्त कर दिया था।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मिसबाह के हवाले से लिखा है, "जाहिर सी बात है कि यह आम स्थिति नहीं हैं। यहां जो हुआ वो अच्छा नहीं था। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए आप चाहते हो कि क्रिकेट जारी रहे और एक बड़े हितधारक होने के नाते हम अपना पूरा प्रयास लगाना चाहते हैं। हमने इस पर चर्चा (दौरे से पीछे हटने के बारे में) की थी, लेकिन अंत में इस विकल्प को कहने का विचार किया क्योंकि जब आप किसी चीज में इतना समय लगाते हो तो फिर आपको कोशिश करनी चाहिए।"