Mohammad Rizwan Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में अपनी सीट लगभग पक्की कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने माना कि उन्होंने इस मुकाबले में उनकी टीम ने बहुत सारी गलतियां की है।
रिजवान ने मैच के बाद कहा, " हमने टॉस जीता, लेकिन हम टॉस का फ़ायदा नहीं उठा सके। उनके (भारत) गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की। मैं और साउद शकील, हम इसे गहराई तक ले जाना चाहते थे। शॉट का चयन खराब रहा। उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया। जब भी आप हारते हैं, तो आप सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। हम दबाव बनाना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। कोहली और गिल ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की और खेल को अपने पक्ष में कर लिया। हमें अपनी फ़ील्डिंग में सुधार करने की ज़रूरत है। हमने इस मैच में बहुत सारी ग़लतियाँ कीं।"
Host Pakistan are almost out of the Champions Trophy 2025!#INDvPAK #TeamINDIA #Pakistan #Cricket pic.twitter.com/oIq5h7A00N
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 23, 2025