Virat Kohli (Twitter)
पर्थ, 15 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टीम के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा तथा अंजिक्य रहाणे की दूसरे टेस्ट मैच में खेली गई पारियों की तारीफ की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपने तीन विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं।
कप्तान कोहली 82 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहाणे और कोहली के बीच में अभी तक 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में इशांत ने कहा, "जब कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो हमें उन पर भरोसा होता है। हमने अच्छा महसूस किया और दिन का अंत अच्छी स्थिति में रहते हुए किया।"