Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: जब विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो ड्रेसिंग रूम में होता है ऐसा,इशांत शर्मा ने किया खुलासा

पर्थ, 15 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टीम के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा तथा अंजिक्य रहाणे की दूसरे टेस्ट मैच में खेली गई पारियों की तारीफ की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 15, 2018 • 22:35 PM
Virat Kohli
Virat Kohli (Twitter)
Advertisement

पर्थ, 15 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टीम के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा तथा अंजिक्य रहाणे की दूसरे टेस्ट मैच में खेली गई पारियों की तारीफ की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपने तीन विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं। 

कप्तान कोहली 82 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहाणे और कोहली के बीच में अभी तक 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

Trending


मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में इशांत ने कहा, "जब कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो हमें उन पर भरोसा होता है। हमने अच्छा महसूस किया और दिन का अंत अच्छी स्थिति में रहते हुए किया।"

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले इशांत ने कहा, "कोहली और रहाणे कल भी वहीं से शुरुआत करेंगे जहां आज खत्म किया है। मैं कह सकता हूं कि मैच बराबरी पर है। कल उम्मीद है कि पहला सत्र हम अपने नाम करने में सफल रहेंगे और इसके बाद मैच को अपने पक्ष में बदलने की कोशिश करेंगे।"

इशांत ने कहा, "रहाणे ने जो जल्दी से 20-30 रन बनाए वो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हुए। अगर उस समय हम रक्षात्मक खेल खेलते तो वह हम पर हावी हो जाते। रहाणे और टीम ने जो काउंटर अटैक किया वो शानदार रहा। उन्हें लगातार अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही थी और कुछ और करना पड़ रहा था।"

इशांत ने पुजारा के प्रयास को भी सराहते हुए कहा, "जब पुजारा डिफेंस करते हैं तो गेंद ज्यादा दूर नहीं जाती। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जरूरत आपको टीम में होती है क्योंकि मैंने उनके खिलाफ खेला है और इसलिए मैं जानता हूं कि पुजारा को गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है।"

उन्होंने कहा, "पुजारा जब खेलते हैं वह गेंदबाज को थका देते हैं। हम जानते हैं कि जब वह विकेट पर रहते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement