Advertisement
Advertisement
Advertisement

सेमीफाइन रेस से बाहर हुई वेस्टइंडीज तो निकोलस पूरन ने कहा, अब इस टीम को हराना एक मात्र मकसद

2 जुलाई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन से सीख लेगी और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खोया हुआ सम्मान प्राप्त करने की कोशिश करेगी। पूरन

Advertisement
सेमीफाइन रेस से बाहर हुई वेस्टइंडीज तो निकोलस पूरन ने कहा, अब इस टीम को हराना एक मात्र मकसद Images
सेमीफाइन रेस से बाहर हुई वेस्टइंडीज तो निकोलस पूरन ने कहा, अब इस टीम को हराना एक मात्र मकसद Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 02, 2019 • 01:06 PM

2 जुलाई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन से सीख लेगी और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खोया हुआ सम्मान प्राप्त करने की कोशिश करेगी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 02, 2019 • 01:06 PM

पूरन ने सोमवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ 118 रनों की दमदार पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी। 

Trending

आईसीसी ने पूरन के हवाले से बताया, "यह हमारे लिए एक सफल टूर्नामेंट नहीं रहा, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में आप जीतने से ज्यादा फेल होते हैं। हमें इससे बहुत कुछ सीखने को मिला।"

पूरन ने कहा, "हमारे पास एक युवा टीम और युवा बल्लेबाजी क्रम है। उम्मीद है कि मेरी तरह शिमरोन हेटमायर, शाई होप और फेबियन एलन ने भी बहुत कुछ सीखा होगा। उम्मीद है कि भारत के खिलाफ सीरीज में हम सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और वेस्टइंडीज क्रिकेट के खोए हुए सम्मान को वापस लेकर आएंगे।"

भारत तीन अगस्त से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरान उसे तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 

Advertisement

Advertisement