सेमीफाइन रेस से बाहर हुई वेस्टइंडीज तो निकोलस पूरन ने कहा, अब इस टीम को हराना एक मात्र मकसद Images (Twitter)
2 जुलाई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन से सीख लेगी और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खोया हुआ सम्मान प्राप्त करने की कोशिश करेगी।
पूरन ने सोमवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ 118 रनों की दमदार पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी।