Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स जीत की हैट्रिक पूरी करने से चूकी, कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कहां हुई गलती

आईपीएल-13 में मंगलवार को अपनी पहली हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि उनकी विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने शेख जायेद स्टेडियम की पिच को उनसे बेहतर तरीके से पढ़ा था। हैदराबाद ने

Advertisement
Shreyas Iyer Delhi Capitals
Shreyas Iyer Delhi Capitals (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 30, 2020 • 08:34 AM

आईपीएल-13 में मंगलवार को अपनी पहली हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि उनकी विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने शेख जायेद स्टेडियम की पिच को उनसे बेहतर तरीके से पढ़ा था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली 147 रन ही बना सकी और 15 रनों से मैच हार गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 30, 2020 • 08:34 AM

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अय्यर ने कहा, "हम 160 के स्कोर से खुश थे। यह पार स्कोर था। वह (हैदराबाद) पिच को हमसे बेहतर तरीके से पढ़ा । उन्होंने हमें पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। इसका श्रेय उनको जाता है।"

Trending

उन्होंने कहा, "पिच दूसरी पारी में दोहरा व्यवहार कर रही थी यह देख आश्चर्य हुआ। हमने सोचा था कि ओस बड़ा रोल अदा करेगी और गेंद अच्छे से बल्ले पर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम हालांकि बहाने नहीं बना सकते। हमने ग्राउंड का उपयोग सही तरह से नहीं किया और दो रन अच्छे से नहीं लिए। कोशिश करेंगे कि जब अगला मैच यहां खेलें तो ऐसा न हो।"

बता दें कि दिल्ली ने पहले दो मैचों में जीत हासिल की थी, इस हार के साथ वह हैट्रिक पूरी करने से चूक गई।
 

Advertisement

Advertisement