पुणे, 20 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले सोमवार को कहा कि मेजबानों के पास मेहमानों के हर खिलाड़ी के लिए अलग रणनीति है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा था कि उनकी टीम भारत के खिलाफ छींटाकशी करने से पीछे नहीं हटेगी।
रहाणे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम नहीं जानते की वह छींटाकशी करेंगे या नहीं। हमारे पास उनके हर खिलाड़ी के लिए रणनीति है। मैं उसपर यहां बात नहीं कर सकता। चाहे योग्यता अनुसार हो या छींटाकशी के स्तर पर हमारे पास हर स्थिति के लिए रणनीति है। हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मानसिक खेल खेलते हैं। हमारी योजना खेल के हर क्षेत्र में उन पर हावी होने की होगी।"
उन्होंने कहा, "हम सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सिर्फ उनके स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी। अभ्यास मैच और टेस्ट मैच में काफी अंतर होता है इसलिए हमें परिस्थतियों के हिसाब से खेलना होगा। यह अहम बात होगी।"