Advertisement
Advertisement

2019 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर बोले महान राहुल द्रविड़,हमारी टीम अच्छी और संंतुलित

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ वर्षो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के वर्ल्ड कप अभियान पर आस्ट्रेलिया से सीरीज हारने...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 24, 2019 • 19:02 PM
Rahul Dravid
Rahul Dravid (© IANS)
Advertisement

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ वर्षो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के वर्ल्ड कप अभियान पर आस्ट्रेलिया से सीरीज हारने का असर नहीं पड़ेगा।

एक अंग्रेजी अखबार ने द्रविड़ के हवाले से लिखा, "वास्तव में भारत ने पिछले 30 महीनों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। आस्ट्रेलिया को जिस तरह से खेला उसका श्रेय लेने के लिए इस हार में सीरीज की व्यस्तता हो सकती थी।" 

Trending


उन्होंने कहा, "हमारे पास वर्ल्ड कप के लिए एक संतुलित टीम है अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो हम इस बात की चिंता नहीं करेंगे कि 2-3 या 3-2 से कौन जीता। आईसीसी रैंकिंग साबित करती है कि भारत वहां पर है। नंबर वन बनने के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।" 

यह पूछे जाने पर वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, द्रविड़ ने कहा, "भारत के पास इस वर्ल्ड कप के लिए एक अच्छी और संतुलित टीम है। बहुत सारे संयोजन, बहुत सारे विकल्प हैं। ये टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन का सवाल है। आप हमेशा एक या दो नामों पर बहस कर सकते हैं। जिन नामों को चुना गया है उसके साथ रहें और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखें।" 

पूर्व कप्तान ने साथ ही यह भी माना कि आगामी टूर्नामेंट में हाई स्कोरिंग मैच होंगे। 

उन्होंने कहा, "यह वर्ल्ड कप शायद अधिक स्कोरिंग वाला होगा और भारत इसके लिए अच्छी तरह से तैयार है। इंग्लैंड की परिस्थितियां वास्तव में बदल गई है, खासकर वनडे क्रिकेट में। पिछले साल हम ए सीरीज के लिए वहां थे और वहां पर हाई स्कोरिंग मैच हुए थे। 300 पार का स्कोर लगातार पीछा किया जा रहा था।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement