Rahul Dravid (© IANS)
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ वर्षो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के वर्ल्ड कप अभियान पर आस्ट्रेलिया से सीरीज हारने का असर नहीं पड़ेगा।
एक अंग्रेजी अखबार ने द्रविड़ के हवाले से लिखा, "वास्तव में भारत ने पिछले 30 महीनों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। आस्ट्रेलिया को जिस तरह से खेला उसका श्रेय लेने के लिए इस हार में सीरीज की व्यस्तता हो सकती थी।"
उन्होंने कहा, "हमारे पास वर्ल्ड कप के लिए एक संतुलित टीम है अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो हम इस बात की चिंता नहीं करेंगे कि 2-3 या 3-2 से कौन जीता। आईसीसी रैंकिंग साबित करती है कि भारत वहां पर है। नंबर वन बनने के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।"