वर्ल्ड कप 2019 के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम हुए तय, जानिए संभावित 18 भारतीय खिलाड़ी Images (Twitter)
16 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी।
भारत को अपने घर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से दो टी-20 मैच और पांच वनडे मैच खेलने हैं। सीरीज का पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को जबकि दूसरा 27 फरवरी को खेला जाएगा।
आपको बता दें कि टीम के ऐलान के वक्त चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप को लेकर भी बात की और कहा कि वर्ल्ड कप के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं और इन 18 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को आखिर में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन किया जाएगा।