Advertisement

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर भड़के शेन बॉन्ड, खुद बता दी अपने खिलाड़ियों की कमी

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन पर नाखुशी जाहिर की है और कहा है कि उन्होंने डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को कई ढीली गेंदें दीं जिसका फायदा उठाकर

IANS News
By IANS News April 26, 2023 • 16:27 PM
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर भड़के शेन बॉन्ड, खुद बता दी अपने खिलाड़ियों की कमी
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर भड़के शेन बॉन्ड, खुद बता दी अपने खिलाड़ियों की कमी (Image Source: Google)
Advertisement

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन पर नाखुशी जाहिर की है और कहा है कि उन्होंने डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को कई ढीली गेंदें दीं जिसका फायदा उठाकर वे मैच को मुंबई से दूर ले गए।

गुजरात ने यह मुकाबला मंगलवार रात 55 रन से जीता और तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। गुजरात ने 207/6 रन का मजबूत स्कोर बनाया और मुंबई को 152/9 रन पर रोक दिया।

Trending


बॉन्ड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार के लिए टीम के गेम प्लान को सही तरीके से लागू नहीं करने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, "यह कई बातों पर निर्भर है। हम उन चीजों को सही ढंग से लागू नहीं कर पा रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है। हमारे पास आसान प्लान हैं। देखिये हमने किन क्षेत्रों में गेंदबाजी की। हमें मार पड़ी और हमने तुरंत कुछ बदलाव किये। यह निराशाजनक है कि जब हम मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते समय बैकफुट पर आ गए थे तो हम अपनी योजनाओं में अंतर नहीं कर सके।"

उन्होंने कहा, "हमने मिलर और मनोहर को काफी फ्री हिट दीं और जब हमने खिलाड़ियों को रन बनाने दिए तब वे हमसे मैच को दूर ले गए। हमारे ²ष्टिकोण से यह निराशाजनक है। हमें अपने फैसले लेने और उन्हें लागू करने में बेहतर रहना होगा। वैसे यह हमारे लिए मुश्किल दिन था।"

बॉन्ड ने पॉवरप्ले में गुजरात के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा, "जिस तरह हर्दिक और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की, हमें कोई फ्री हिट नहीं दी। पॉवरप्ले के अंत में स्कोर बताता है कि उनके गेंदबाजों ने कैसे बेहतर गेंदबाजी की।"

Also Read: IPL T20 Points Table

तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद मुंबई का अगला मुकाबला 30 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement