कोरोना वायरस के कारण वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी हो सकती है रद्द
लंदन, 10 अप्रैल | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण जो मौजूदा स्थिति है उसमें उन्हें जून में इंग्लैंड और विंडीज के बीच होने वाली सीरीज होती नहीं दिख रही है। इस
लंदन, 10 अप्रैल | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण जो मौजूदा स्थिति है उसमें उन्हें जून में इंग्लैंड और विंडीज के बीच होने वाली सीरीज होती नहीं दिख रही है।
इस समय कोरोनावायरस के कारण पूरा विश्व रुका हुआ सा है और इसी बीमारी के कारण गुरुवार को आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच जून में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को स्थगित कर दिया गया है।
Trending
जाइल्स ने कॉन्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से कहा, "28 मई की अंतिम तिथी अभी भी है लेकिन ऐसी बुहत कम संभावनाएं दिख रही हैं कि जून में यह सीरीज हो पाए। हमें विकल्पों पर विचार करना होगा।"
जाइल्स ने कहा कि ईसीबी विंडीज सीरीज के बाद होने वाले कार्यक्रम पर भी ध्यान दे रही है जिसमें उसे घर में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।
जाइल्स ने कहा, "हम उस स्थिति के बारे में सोच रहे हैं जिसमें हम इन मैचों को आगे ले जा सकें और इस दौरान हमें किसी भी मैच का नुकसान नहीं उठाना पड़े।"