Advertisement

IPL 2025: ‘क़िस्मत भी खेल में’ LSG की हार से निराश कप्तान ऋषभ पंत ने बताया, दिल्ली कैपिटल्स ने कहां उनकी टीम से छीनी जीत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में (Delhi Capitals) के खिलाफ 1 विकेट से हार का सामना...

Advertisement
IPL 2025: ‘क़िस्मत भी खेल में’ LSG की हार से निराश कप्तान ऋषभ पंत ने बताया, दिल्ली कैपिटल्स ने कहां
IPL 2025: ‘क़िस्मत भी खेल में’ LSG की हार से निराश कप्तान ऋषभ पंत ने बताया, दिल्ली कैपिटल्स ने कहां (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2025 • 08:19 AM

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में (Delhi Capitals) के खिलाफ 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2025 • 08:19 AM

210 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम का स्कोर एक समय 65 रन पर 5 विकेट था, लेकिन आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम की शानदार पारियों से दिल्ली ने धमाकेदार वापसी करते हुए यादगार जीत हासिल की। 

इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि इस विकेट पर उनकी टीम ने अच्छा स्कोर बनाया था। लेकिन बीच के ओवरों में में हमने मोमेंटम खोया और जिससे टीम पर दबाव बना। 

मुझे लगता है टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बहुत अच्छा खेले औऱ मेरे हिसाब से इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था। हालांकि बीच के ओवरों में में हमने मोमेंटम खोया लेकिन स्कोर काफ़ी अच्छा था। हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे। यह कहना आसान है कि कहां ग़लती हुई लेकिन विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी हुई। स्टब्स, आशुतोष ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और एक और खिलाड़ी (विप्रज निगम)  मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में ले गए। गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था, लेकिन मुझे लगता है कि हम बुनियादी चीजों को सही कर सकते थे। हमने दबाव महसूस किया।

पंत ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर मोहित शर्मा की स्टंपिंग का मौका गवा दिया था, इस पर उन्होंने कहा “क़िस्मत भी खेल में भूमिका अदा करती है, अगर वही गेंद पैड को मिस कर जाती तो स्टंप पर जा लगती, इसलिए लक फ़ैक्टर पर सोचने का फ़ायदा नहीं होता।”

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें  निकोलस पूरन ने 75 रन और मिचेल मार्श ने 72 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट गवाकर जीत हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच रहे आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन औऱ विप्रज निगंम ने 15 गेंदों में 39 रन की बेहतरीन पारी खेली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement