David Warner SRH (Image Credit: BCCI)
आईपीएल-13 में अपनी लगातार दूसरी हार के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को कोलकाता नाइट राडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 30-40 रन कम बना पाई।
कोलकाता ने यह मैच सात विकेट से जीता। वॉर्नर ने टॉस जीतकर हैरानी भरा फैसला करते हुए बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। कोलकाता ने 18 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में वॉर्नर ने अपने पहले बल्लेबाजी के फैसले का भी बचाव किया।