We need to play brilliantly against India, Joe Root (Pic Credit- Twitter)
श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट आगामी भारत दौरे पर भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।
इंग्लैंड ने सोमवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ इंग्लैंड ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब इंग्लिश टीम भारत रवान होगी, जहां वह पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी।
रूट ने श्रीलंका के साथ सोमवार को समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो मैचों में 426 रन बनाए हैं। इसमें पहले टेस्ट में उन्होंने 228 और दूसरे टेस्ट में 186 रनों की पारी शामिल है। इंग्लैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हरा दिया।