Advertisement

IPL 10: सुरेश रैना ने KKR से मिली शर्मनाक हार के लिए इसे ठहराया दोषी

राजकोट, 8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ शुक्रवार को यहां आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के अपने पहले मैच में हार झेलने वाली गुजरात लायंस टीम के कप्तान सुरेश रैना ने कहा है कि शुरुआती छह

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 08, 2017 • 16:20 PM
 we not bowled well during powerplay says suresh raina
we not bowled well during powerplay says suresh raina ()
Advertisement

राजकोट, 8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ शुक्रवार को यहां आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के अपने पहले मैच में हार झेलने वाली गुजरात लायंस टीम के कप्तान सुरेश रैना ने कहा है कि शुरुआती छह ओवरों में खराब गेंदबाजी उनकी टीम की हार का कारण रही।

इस मैच में लायंस ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 183 रन बनाए जबकि कप्तान गौतम गम्भीर (नाबाद 76) और क्रिस लिन (नाबाद 93) की बेहतरीन पारियों की मदद से नाइट राइर्ड्स ने जीत के लिए जरूरी रन बिना कोई विकेट गंवाए 14.5 ओवरों में बना लिए।

Trending


पावरप्ले में लायंस के गेंदबाजों ने 73 रन लुटाए। यह आईपीएल इतिहास का उसका एक रिकार्ड है। इससे पहले 2012 में नाइट राइर्ड्स ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 68 रन बनाए थे।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मैच के बाद रैना ने कहा, "मेरी समझ से 184 अच्छा योग था। हम हारे क्योंकि हमने शुरुआती छह ओवरों में खराब गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाजों को काफी कुछ सीखने की जरूरत है और यह मैच उनके लिए अच्छा सबक साबित होगा।"

रैना ने गम्भीर और लिन की तारीफ की। रैना ने कहा, "गम्भीर और लिन ने शानदार शॉट्स लगाए। हां, हमें जडेजा (रवींद्र) और ड्वायन ब्रावो की कमी खली। अगर आपके गेंदबाज शुरुआत में अच्छा नहीं कर रहे हैं तो आपको जडेजा और ब्रावो जैसे अनुभवी खिलाड़ी चाहिए। हमारी बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है।"


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS