टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए वरुण चक्रवर्ती को लेकर बड़ी सलाह दी है। अश्विन का कहना है कि भारतीय टीम को वरुण को हर मैच में खिलाकर उनकी मिस्ट्री स्पिन का राज बाकी टीमों के सामने नहीं खोलना चाहिए। उनकी मानें तो वरुण और कुलदीप की जोड़ी वर्ल्ड कप में भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरु हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी में जुटी है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव को वरुण चक्रवर्ती को लेकर खास सलाह दी है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' में कहा कि टीम को वरुण चक्रवर्ती को लगातार मैचों में खिलाने के बजाय उन्हें थोड़ा 'सेव' करना चाहिए, ताकि विपक्षी टीमें उनकी मिस्ट्री स्पिन को समझ न सकें। उन्होंने कहा, "हमें वरुण चक्रवर्ती को ओवरएक्सपोज नहीं करना चाहिए। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी मैचों में उन्हें खिलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यही टीमें वर्ल्ड कप में हमारे सामने नॉकआउट में आ सकती हैं।”