मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शुरूआत खराब रही। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सीजन के ओपनिंग मैच में केकेआर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
हार से निराश कोलकता के कप्तान ने मुकाबले के बाद कहा कि बीच के ओवरों में गिरी विकेटों के चलते मोमेंटम शिफ़्ट हुआ।
रहाणे ने कहा, “ मुझे लगा कि 13वें ओवर तक हम अच्छी लय में थे लेकिन फिर दो-तीन विकेट गिरे और मोमेंटम शिफ़्ट हो गया। उसके बाद आए बल्लेबाजों ने कोशिश की लेकिन वो काम नहीं आई। जब मैं औऱ वैंकी (वेंकटेश अय्यर) बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमारी चर्चा हुई थी कि इस पिच पर 200-210 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है लेकिन उन विकेट के चलते मोमेंटम शिफ़्ट हुआ। दूसरी पारी में ड्यू आ गई थी लेकिन उन्होंने (आरसीबी) ने पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत की। इस पिच पर 200 से अधिक का स्कोर अच्छा होता। हम इस परिणाम के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहते और आगे और बेहतर करने का कोशिश करेंगे।
The iconic Virat Kohli goes down the ground
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Sit back and enjoy his exquisite stroke play @RCBTweets race away to 80/0 after 6 overs.
Updates https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/w4imLyZgbA