Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस बार ‘चोकर्स’ का टैग उतर जायेगा- रसेल डोमिंगो

साउथ अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने उम्मीद जतायी है कि इस बार उनकी टीम से ‘चोकर्स’ का टैग उतर जायेगा।

Advertisement
South Africa
South Africa ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 16, 2015 • 11:40 AM

नई दिल्ली, 16 मार्च (Cricketnmore) । साउथ अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने उम्मीद जतायी है कि इस बार उनकी टीम से ‘चोकर्स’ का टैग उतर जायेगा। डोमिंगो ने कहा कि उनके खिलाड़ी टीम से जुड़े ‘चोकर्स’ के अवांछित टैग से सबक लेकर इस बार श्रीलंका के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में इस तरह की गलतियों से बचने की कोशिश करेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 16, 2015 • 11:40 AM

जरूर पढ़े⇒ क्वार्टर फाइनल से पहले वापस आएगा गेल तूफान

Trending

डोमिंगो से 18 मार्च को सिडनी में होने वाले मैच से पूर्व जब टीम के दबाव की परिस्थितियों में बिखरने की आदत के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ समय से यह (चोकर्स) साउथ अफ्रीका क्रिकेट का हिस्सा रहा है। जब भी हम इस प्रतियोगिता है इस पर सवाल किये जाते हैं।"

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस पर बात की। हमें इस सचाई का सामना करना पड़ता है कि पूर्व में हमने मौके गंवाये थे। उम्मीद है कि हमने पिछली टीमों की गलतियों से सबक लिया होगा। अब हम नहीं चाहते कि हमारे साथ ऐसा कुछ हो। लेकिन हमारा मुख्य उद्देश्य अच्छी क्रिकेट खेलना है। पूर्व में क्या हुआ हम उस पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं।’’ 

साउथ अफ्रीका को खिताब का दावेदार माना जा रहा है लेकिन 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप में उतरने के बाद दबाव में बिखरने का उसकी टीम का लंबा इतिहास रहा है। साउथ अफ्रीका तब सिडनी में बारिश के नियम के कारण इंग्लैंड से सेमीफाइनल मैच हार गया था क्योंकि उसे एक गेंद पर 22 रन का असंभव लक्ष्य दिया गया था।

साउथ अफ्रीका 1996 में क्वार्टर फाइनल में हार गया जबकि 1999 में बाद में चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में मैच टाई छूटने के कारण वह खिताब की दौड़ से बाहर हो गया था। इसके बाद 2003 में साउथ अफ्रीका का श्रीलंका से मैच टाई छूटा। वह डकवर्थ लुईस पद्वति से रनों को सही आकलन नहीं कर पाया और इस तरह से पहले दौर में बाहर हो गया। 

यह वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेला गया था। साउथ अफ्रीका इसके बाद 2007 में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हार गया और 2011 में न्यूजीलैंड ने उसे क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ने दिया था। डोमिंगो ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यदि हम अपनी क्षमता से खेलते हैं तो फिर हम श्रीलंका को हराने में सफल रहेंगे।"
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement