Advertisement

हम बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों का समर्थन लेने की कोशिश करेंगे-हफीज

लाहौर लायन्स के कप्तान मोहम्मद हफीज ने भारत में खेली जा रही चैंपियन्स टी-ट्वंटी

Advertisement
Mohammad Hafeez
Mohammad Hafeez ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 23, 2015 • 10:15 AM

हैदराबाद, 20 सितंबर (हि.स.) । लाहौर लायन्स के कप्तान मोहम्मद हफीज ने भारत में खेली जा रही चैंपियन्स टी-ट्वंटी लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस लीग में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों का समर्थन पाने की पूरी कोशिश करेगी। हफीज ने कहा कि यहां सभी टीमें चैंपियन है और हम अच्छा खेल दिखाकर किसी भी टीम को हरा सकते है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 23, 2015 • 10:15 AM

हफीज ने मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कल यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के लोग क्रिकेट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। जब आप अच्छा खेलते हो तो वे आपका समर्थन करते हैं। हम दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे और उनसे अधिक से अधिक समर्थन लेने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम केकेआर की मजबूत टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध है। हफीज ने कहा कि टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमें चैंपियन्स हैं। एक टीम के रूप में हमारे पास अच्छी प्रतिभाएं हैं। हमारा मानना है कि यदि हम अच्छा खेलते हैं तो फिर किसी भी टीम को हरा सकते हैं ।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement