T20 World Cup 2021 से पहले बाबर आजम ने दी टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी
17 अक्टूबर को शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैंस के अंदर बेकरारी अभी से ही बढ़ गई है। कारण यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बीच
T20 World Cup 2021: 17 अक्टूबर को शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैंस के अंदर बेकरारी अभी से ही बढ़ गई है। कारण यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि है कि इस बड़े मुकाबले के लिए पाकिस्तान से ज्यादा भारत पर दबाव होगा।
Trending
बाबर आजम ने कहा,"मेरे ख्याल से वर्ल्ड कप मैच के लिए पाकिस्तान से ज्यादा भारत पर दबाव होगा।"
बाबर ने कहा,"टूर्नामेंट में हम भारत को हराकर अपने सफर की शुरुआत करना चाहते है।"
आगे बात करते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,"यूएई में खेलना हमारे लिए अपने घरेलू मैदान पर खेलने जैसा है। हम मैदान पर अपना 100% देना चाहते हैं।"
बता दें कि दोनों ही टीमें इससे पहले साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे से भिड़ी थी जब भारत ने पाकिस्तान को आसानी मैच में पटखनी दी थी।