Eng vs Ind: पांचवे दिन कैसा रहेगा मौसम बारिश होगी या नहीं?, बिक चुके हैं सभी टिकट
England vs India Weather Forecast for Day 5, 4th Test: इंग्लैंड में मौसम को लेकर अक्सर सवाल या निशान लगे रहते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि ओवल के मैदान पर पांचवे दिन
England vs India Weather Forecast for Day 5, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के पांचवें दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 291 रनों की जरूरत है जबकि भारत को जीत के लिए 10 विकेट लेने हैं। पांचवे दिन के खेल में 90 से 95 ओवर तक फेंके जाने हैं। उम्मीद है कि आज के दिन शानदार क्रिकेट होगा।
इंग्लैंड में मौसम को लेकर अक्सर सवाल या निशान लगे रहते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि ओवल के मैदान पर पांचवे दिन कैसा मौसम रहने वाला है। चौथे दिन के खेल में ओवल में धूप खिली थी और पांचवे दिन भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि फैंस को पूरे दिन का खेल बिना किसी रुकावट के देखने को मिलेगा।
Trending
मौसम विभाग के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच कुछ बादल छा सकते हैं, लेकिन ज्यादातर धूप निकली रहेगी। Accuweather के अनुसार आज के दिन बारिश की संभावना 14% है। तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। सूर्यास्त लगभग 7:40 बजे हो सकता है। ऐसे में आज के दिन फैंस को शानदार क्रिकेट देखने को मिल सकता है।
Ashwin On This Pitch Would Have Been
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 5, 2021
.
.#ENGvIND #Cricket #ravichandranashwin #indiancricket pic.twitter.com/bdqktKquvv
वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाने में कामयाबी पाई थी। पहले पारी में मिली बढ़त के आधार पर इस टेस्ट को जीतने के लिए इंग्लैंड को 368 रन बनाने हैं। मेजबान टीम के लिए सौभाग्य से, सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और रोरी बर्न्स 77 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।