इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच कल यानि 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले फैंस को बारिश का डर सता रहा है। हर मैच की तरह इस मैच में भी मौसम काफी अहम भूमिका निभाएगा और टेस्ट के पहले दिन मौसम पर सबकी नज़र रहेगी और जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, उसका फैसला क्या होगा, ये भी मौसम को देखकर ही तय होगा।
एक्यूवेदर के अनुसार, सुबह बादल छाए रहेंगे और 94% बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना केवल 19% ही रहेगी। दोपहर में बारिश की संभावना 65% तक बढ़ जाती है, जबकि मौसम बादलों से घिरा रहेगा। हालांकि, शाम तक बारिश की संभावना घटकर 48% रह जाने की उम्मीद है, लेकिन घने बादल छाए रहेंगे। टॉस जीतने वाली टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में बादलों से घिरे मौसम का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
इसके अलावा, फैंस के लिए बुरी खबर यही है कि बारिश के कारण लगातार व्यवधान पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय फैंस तो यही दुआ कर रहे हैं कि कम से कम इस मैच में इंद्र देवता तो टीम का साथ दें। वहीं, बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी है। उन्होंने एक बदलाव किया है, चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है।